शामली। झिंझाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़ा गया बदमाश मेरठ जोन के टाॅप-10 अपराधियों में शामिल है, जो थाना झिंझाना से हिस्ट्रीशीटर भी था। पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध तमंचा, जिन्दा व खोखा कारतूस, 5 किलो डोडा पोस्त एवं चोरी की बाईक बरामद की है। शुक्रवार को झिंझाना पुलिस ने एसपी के आदेश पर खानपुर कला, डेरा भगीरथरोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक बाईक सवार युवक को रूकने का ईशारा किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर जवाबी कार्यवाही करते हुए मुठभेड के बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने पर पता चला कि बदमाश का नाम संजू उर्फ संजय पुत्र विक्रम निवासी खानपुर कला थाना झिंझाना है, जो अन्तर्राज्यीय बदमाश मेरठ जोन का टॉप-10 अपराधी है। पकड़ा गया बदमाश जनपद फतेहपुर के थाना जीआरपी से 25 हजार रूपये का इनामी व थाना झिंझाना का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है। बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 3 जिन्दा व 3 खोखा कारतूस, 5 किलो डोडा पोस्त एवं एक चोरी की बाईक बरामद हुई है।