मेक इन इंडिया पहल के तहत देसी यंत्र तैयार
व्हीकल माउंटेड यूएलवी स्प्रेयर का सफल प्रयोग
अब व्यवसायिक रूप से उपयोग करने की योजना
देश की राजधानी तक पहुंच चुके टिड्डी दल से निपटने की तैयारी अब सरकार मेक इन इंडिया के जरिए करने जा रही है।
मेक इन इंडिया के तहत तैयार किए गए देसी यत्र व्हीकल माउंटेड यूएलवी स्प्रेयर के जरिए अब इन टिड्डियों का सफाया किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक टिड्डियों के हमले और बड़े पैमाने पर हो रहे नुकसान को देखते हुए मेक इन इंडिया पहल के तहत ऊंचाई पर पेड़ों में जमे बैठे टिड्डों की समाप्ति के लिए एक देसी यंत्र वीकल माउंटेड यूएलवी स्प्रेयर तैयार किया था। यह देसी यंत्र सबसे पहले राजस्थान के बीकानेर और अजमेर में प्रयोग किया गया। वहां इसकी सफलता को देखते हुएए मंत्रालय ने इसके व्यवसायिक निर्माण को स्वीकृति देते हुए इसे लॉन्च कर दिया। अब इसे बड़े पैमाने पर तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है, जिससे टिड्डियों पर प्रभावी ढंग से काबू किया जा सके।