भीलवाड़ा जिले के आंसीद और बदनोर के बाद आज दोपहर मे टिड्डियों के दल ने बनेड़ा और रायला में डेरा डाल दिया है। जिसे लेकर किसान बेहद चिंतित हैं। कल शाम टिड्डियो का दल आंसीद और बदनोर पहुंचा था और फसलों को नुकसान पहुंचाता हुआ आज सवेरे बनेडा क्षेत्र के रायला,लांबिया कलां, सालरिया कलां, सुलतानगढ़ सहित क्षेत्र के कई गांव में पहुंच चुका है और फसलों को बर्बाद कर रहा है।