Indian all-rounder Vijay Shankar revealed how a Pakistani fan abused Indian players before India vs Pakistan clash during the World Cup 2019. Talking on Bharat Army podcast, Shankar recalled that he had gone for coffee with some of his teammates one day before the match when Pakistani fans came and started abusing them. Vijay Shankar may have only featured in 12 ODIs and 9 T20Is for India, but the 29-year-old made an immediate impact on his World Cup debut game against Pakistan in Manchester last year.
भारत और पाकिस्तान में जब भी मुकाबला होता है. तो मैदान पर तो खिलाड़ी मैच जीतने या हारने के लिए खेल रहे होते हैं, एक आम मैच की तरह. पर दोनों मुल्कों के फैंस अपनी मर्यादा लांघने में कोई कसर नहीं छोड़ते. गाली-गलौज तो आम बात हो गयी है, मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. और कई बार ऐसा देखने को मिला है, जब दोनों देशों के फैंस के बीच मैच के दौरान या मैच के बाद झड़प हुई. कई बार कुछ फैंस ने तो खिलाड़ी तक को गालियां दी है. उदाहरण के तौर पर पिछले साल जब विश्वकप में भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ी थी. तो उसमें भी भारतीय खिलाड़ी से कुछ फैंस ने बदतमीजी की थी.
#VijayShankar #Pakistan #INDvsPAK