Cricket Australia apologised to the India team on Sunday and has started an investigation into the complaint lodged by the Indian players about racial abuse by part of the crowd during the third test at the cricket ground in Sydney.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने दर्शकों द्वारा अपशब्द कहे जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बावजूद, मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई दर्शक एक बार मोहम्मद सिराज पर नस्लभेदी टिप्पिणां करते नजर आए.
#TeamIndia #Siraj #SachinTendulkar