बिजली के बड़े भारी बिल और फिर पैनल्टी से घबराए लोग अब सड़कों पर उतरने लगे हैं। पीपल्स ग्रीन पार्टी के उपाध्यक्ष नसीम अंसारी ने बताया कि आज इसके विरोध में वार्ड 64, 65, 66, 67, 69, 70, 72 और 90 में विभिन्न इलाकों में पार्टी की ओर से प्रदर्शन किया गया। सैंकड़ों की संख्या में एकत्र महिलाओं और पुरुषों ने बिजली बिल को माफ करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। नसीम अंसारी ने बताया कि लोग लॉकडाउन की वजह से बेकार बैठे हैं। कफ्र्यू ग्रस्त इलाकों में इस पूरे दौर में राशन और दवा के जूझते रहे हैं अब खस्ता हाल में इतने भारी बिल कैसे भरे? नसीम अंसारी ने अलग अलग वार्डों में एकत्र लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को मजदूरी नहीं मिल रही और सरकार रुपया वसूलने पर लगी हैं। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि मीटर की रीडिंग लेने कोई आया नहीं और 4 से 5 हजार के बिल पंहुचा दिए गए। उन्होंने लोगों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का वादा किया और कहा कि जल्द ही शहर में एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।