बिजली कटौती पर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन ,कहा की बिजली नहीं तो फिर बिल करे माफ़

Patrika 2020-07-28

Views 1

कस्बे के विद्युत उपकेंद्र पर दोपहर करीब 2:00 बजे हनसापुर गांव के लोग पहुंचे। इसमें ग्रामीण मनफूल सिंह, संदीप, संतोष, रामपाल, कन्हैयालाल ,सुरेश, प्रेमवती, केसावती,माया देवी, सरोजिनी, समेत कई ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। और बिजली कटौती को लेकर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली दिन भर में मुश्किल से 1 घंटे आती है। पूरा दिन बिना बिजली के ही कट जाता है। सिंचाई ना होने से फसलें तो सुख ही रही घरेलू कामकाज भी प्रभावित हो रहा है।विभाग को तो समय से भुगतान की पड़ी रहती है। सरसई बड़ाहा गांव के लोग भी हुजूम बनाकर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया, कि 1 माह से बिजली नहीं आ रही सिंचाई के अभाव में फसलें सूख गई हैं। किसान भुखमरी की कगार पर है। आवाज उठाई तो अफसर इधर-उधर की बातें कर टाल देते हैं। समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। दिन में यदि 18 घंटे बिजली नहीं मिली तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। एसडीओ सुधांशु श्रीवास्तव ने बताया कि मामले को लेकर संबंधित जेई से बातचीत की जाएगी आमजन की संबंधित दिक्कतों का निवारण जल्द ही कर दिया जाएगा ।

#Pradarshan #Electricity #Kannauj

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS