Former Pakistan captain Mohammad Hafeez, who was tested positive for COVID-19 on Tuesday, has now said that his second report has turned out to be negative.A day after seven Pakistani cricketers, including former captain Mohammad Hafeez tested positive for COVID-19, Hafeez took to social media to inform that his second report has turned out to be negative for the novel coronavirus.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों का कोरोना वायरस टेस्ट कराया था। 29 खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ी कोविड 19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज का भी नाम शामिल था। वहीं, जब मोहम्मद हफीज ने अपने परिवार के साथ कोरोना वायरस टेस्ट कराया तो वे नेगेटिव निकले। इसकी रिपोर्ट उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया है कि वे ठीक हैं।
#MohammadHafeez #COVID-19Test #PakistaniCricketer