Mohammad Hafeez, 5 other Pak players test corona negative, will join the squad | वनइंडिया हिंदी

Views 422

Mohammad Hafeez, Shadab Khan and Wahab Riaz total six players have again tested negative for coronavirus and will join the Pakistani squad on their England tour. he six players who have tested negative in the latest round of testing are Fakhar Zaman, Mohammad Hasnain, Mohammad Hafeez, Mohammad Rizwan, Shadab Khan and Wahab Riaz.

पाक बोर्ड ने मंगलवार को बताया कि मोहम्मद हफीज सहित छह क्रिकेटरों के कोरोना वायरस जांच के दूसरे नतीजे निगेटिव आये हैं और वे टीम के साथ इंग्लैंड में जुड़ सकते हैं. इनमें सलामी बल्लेबाज फखर जमां, मोहम्मद हफीज, लेग स्पिनर शादाब खान, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान, तेज गेंदबाज वहाब रियाज और मोहम्मद हसनैन शामिल हैं. इनका तीन दिन के भीतर दूसरी बार कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था. अब हफीज सहित इन सभी छह खिलाड़ियों के इंग्लैंड दौरे पर मंडरा रहे बादल छंट गए हैं, लेकिन हालात को देखते हुए इन्हें बहुत ही ज्यदा अपना ध्यान रखना होगा,

#MohammadHafeez #Coronatest #ENGvsPAK

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS