Coronavirus continues to wreak havoc in the country. The national capital Delhi and Mumbai are most affected by the corona in the country. Now a new plan to fight the epidemic has been prepared in both the metros. In Delhi and Mumbai, a separate strategy has been devised to curb the growing threat of Corona virus. The Union Home Minister Amit Shah has now taken over the reins to stop the Corona being out of control in Delhi. Amit Shah is meeting continuously.
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. देश में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. अब दोनों महानगरों में महामारी से लड़ाई का नया प्लान तैयार किया है. दिल्ली और मुंबई में में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए अलग रणनीति तैयार की गई है. दिल्ली में आउट ऑफ कंट्रोल होते कोरोना को थामने के लिए अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बागडोर संभाल ली है. अमित शाह लगातार बैठक कर रहे हैं.
#Coronavirus #Delhi #Mumbai