Surya Grahan 21 June 2020: सूर्यग्रहण का नजारा कैसे देखें | Boldsky

Boldsky 2020-06-21

Views 59

A solar eclipse is going to happen on 21 June. There has been curiosity around the world. The eclipse will begin around 10:20 am and will end by 01:49 pm. Since this eclipse is visible in India, its sutak will also be valid. The Sutak period will begin at 10.17 pm on 20 June. Whenever it comes to eclipse, the question arises in everyone's mind that what should be done and what should not be done when an eclipse occurs. But apart from this, it is also an important matter whether solar eclipse can be seen with eye? Explain that the solar eclipse should not be seen with the eye. This causes damage to the eyes. Experts also believe that the solar eclipse should not be seen with the eye. By doing this the harmful rays emanating from the sun can cause great damage to your eyes. Sometimes it also causes blindness. Therefore, the eclipse should always be seen wearing glasses.

21 जून को सूर्य ग्रहण लगने वाला है। इसे लेकर दुनिया भर में उत्सुकता पैदा हो गई है। ग्रहण की शुरुआत सुबह 10:20 बजे के करीब हो जाएगी और इसकी समाप्ति दोपहर 01:49 बजे तक होगी। क्योंकि ये ग्रहण भारत में दिखाई देने वाला है इसलिए इसका सूतक भी मान्य होगा। सूतक काल की शुरुआत 20 जून की रात 10.17 बजे से हो जाएगी। जब भी ग्रहण की बात आती है तो सबके मन में यह सवाल उठता है कि ग्रहण लगने पर क्या चीजें करनी चाहिए और क्या नहीं। लेकिन इसके अलावा यह भी एक महत्व बात है कि क्या नग्न आंखों से सूर्य ग्रहण देखा जा सकता है? बता दें कि सूर्य ग्रहण को नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए। इससे आंखों को नुकसान पहुंचता है। विशेषज्ञ भी मानते हैं कि सूर्य ग्रहण को सीधे नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए। ऐसा करने से सूर्य से निकलने वाली हानिकारक किरणें आपकी आंखों को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं। कई बार यह अंधापन का कारण भी बनती हैं। इसलिए ग्रहण को हमेशा चश्मा पहनकर देखना चाहिए।

#SuryaGrahan21June2020 #SuryaGrahan2020 #SuryaGrahanIndiaVisible

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS