Qissa Cricket Ka : When Sir Viv Richards smashed 189 runs vs England at Manchester | वनइंडिया हिंदी

Views 282

The Windies toured England in 1984 to play three ODIs and five Tests. Having tasted an unexpected defeat against India in the World Cup final the previous year, the mighty West Indies had put in one solid performance after another to reaffirm their status as the top team in the world. Vivian Richards’ knock of 189 runs against England in 1984 is considered by many to be the greatest innings in One-Day International cricket. Electing to bat first in the opener at Manchester, West Indies found themselves in a deep hole at 102/7.

सर विवियन रिचर्ड्स, नाम ही काफी है. एक ऐसा बल्लेबाज जो च्युंगम चबाकर बेख़ौफ़ अंदाज में बल्लेबाजी करता था. और गेंदबाजी के लिए तो काल थे सर विवियन रिचर्ड्स. वैसा अंदाज और बैटिंग करने का स्टाइल फिर क्रिकेट कभी नहीं देख पाया. जब भी महान बल्लेबाजों का नाम आता है, तो सर विवियन रिचर्ड्स को सबसे पहले रखा जाता है. ना तो उन्होंने दस हजार वनडे और टेस्ट में रन बनाए. लेकिन, उनकी बल्लेबाजी और अंदाज की वजह से सर विवियन रिचर्ड्स को बड़ा बल्लेबाज माना जाता रहा. बड़े मैचों के प्लेयर थे जो अकेले दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखते थे. कैसा भी गेंदबाज हो, सामने ले आओ. सबकी धुनाई करते थे सर विवियन रिचर्ड्स. विंडीज के इस महान बल्लेबाज ने अपने करियर में कई शानदार पारियां खेली.

#VivRichards #EnglandvsWestIndies #Manchester

Share This Video


Download

  
Report form