Viv Richards reveals why he never took helmet while batting in his entire career|वनइंडिया हिंदी

Views 47

The legendary Viv Richards, one of the greatest batsmen to have ever played the game, says such was his passion for the game he didn’t mind dying on the cricket field while representing the West Indies. Known for his aggressive batting, Richards dominated some of the fiercest fast bowlers of world cricket without donning a helmet. Richards, 68 now, was always aware of the risks but it didn’t bother him.

विव रिचर्ड्स, क्रिकेट में इस नाम को बड़े अदब से पुकारा जाता है. क्योंकि इसी नाम ने क्रिकेट की दुनिया में खौफ पैदा करने सिखाया. वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स शायद क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज थे, जो गेंदबाजों की आँखों में आँखें डालकर छक्का मारते थे. वैसा एट्टीट्यूड वाला बल्लेबाज न कभी आया है और न कभी आएगा. चुइंगम चबा के बैटिंग करते थे और विपक्षी गेंदबाजों की नाक में दम करके रख देते हैं. विव रिचर्ड्स के बारे में एक दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने पूरी लाइफ में कभी भी हेलमेट नहीं पहना. यानी बल्लेबाजी करते हुए. सवाल है कि क्यों नहीं हेलमेट पहनते थे?

#VivRichards #WestIndies #Cricket

Share This Video


Download

  
Report form