महानगर संयोजक गौरव शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता टोली बनाकर अलीगढ़ महानगर के 11000 परिवारों को चाइनीज सामान का बहिष्कार करने के लिए सपरिवार संकल्प दिला रहे हैं साथ ही घर के आगे चायनीज सामना बहिष्कार के पोस्टर भी लगा रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते मास्क पहन कर बजरंग दल के कार्यकर्ता अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को चीन के सामान के विरोध के प्रति जागरूक कर रहे हैं। बजरंग दल के महानगर संयोजक गौरव शर्मा ने बताया कि अलीगढ़ महानगर में 50 टोली के जरिए लोगों को जागरूक कर अब तक लगभग 100 से ज्यादा पोस्टर लागये जा चुके हैं। गौरव शर्मा ने कहा कि बॉर्डर पर जवान और देश में हम लोग चीन के समान का विरोध कर उसकी आर्थिक नीति का विरोध कर उसको कमजोर करने का काम कर रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने बजरंग दल के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि हम लोग ना सामान खरीदेंगे और ना चीन का सामना बेचेंगे।