Surya Grahan 2020: 21 जून सूर्यग्रहण पर किस ग्रह की उल्टी चाल MUST WATCH | Boldsky

Boldsky 2020-06-20

Views 93

Surya Grahan 2020 is on 21 June this year. This eclipse is going to be in Mrigashira, Ardra Nakshatra and Gemini. During the eclipse, 6 planets Jupiter, Saturn, Mars, Venus, Rahu and Ketu will be in retrograde state. Rahu and Ketu are always retrograde. Such position of planets will make solar eclipse very impressive. According to astrology, eclipses can become a factor of natural disasters. Due to which the totals like earthquake, typhoon or storm are being formed.

सूर्य ग्रहण मृगशिरा, आर्द्रा नक्षत्र और मिथुन राशि में लगने जा रहा है। ग्रहण के दौरान 6 ग्रह बृहस्पति, शनि, मंगल, शुक्र, राहु और केतु वक्री अवस्था में होंगे। राहु और केतु तो सदैव ही वक्री रहते हैं। ग्रहों की ऐसी स्थिति सूर्य ग्रहण को बहुत ही अधिक प्रभावशाली बनाएगी। ज्योतिष अनुसार ग्रहण प्राकृतिक आपदाओं का कारक बन सकता है। जिसकी वजह से भूकंप, आंधी या तूफान जैसे योग बन रहे हैं। ऐसा नजारा धरती पर कम ही देखने को मिलता है। इस दिन सूर्य एक चमकती अंगूठी की तरह दिखेगा। ये न तो आंशिक ग्रहण होगा और न ही पूर्ण। चंद्रमा की छाया सूर्य का 99% भाग ढकेगी। जिस कारण सूर्य के किनारे वाले हिस्सा प्रकाशित रहेगा और बीच का हिस्सा पूरी तरह से चांद की छाया से ढक जाएगा।

#SuryaGrahan2020 #SuryaGrahanLatest #SolarEclipse2020

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS