Corona virus cases have gained tremendous momentum in the country's capital Delhi. Now the explosion of corona virus is being seen in Delhi. Breaking the previous record in Delhi, for the first time in 24 hours, the number of corona patients has crossed three thousand. With this, the number of corona patients in Delhi has crossed 50 thousand… Seeing the deterioration of the center, the center has come to the rescue. On Friday, Lieutenant Governor Anil Baijal has ordered the closure of the home quarantine. While issuing the order, Lt Governor of Delhi Anil Baijal has said that it will be necessary for all Corona positive patients to stay in government quarantine for five days.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है. अब दिल्ली में कोरोना वायरस का विस्फोट देखा जा रहा है. दिल्ली में पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पहली बार 24 घंटों में कोरोना मरीजों की संख्या तीन हजार के पार हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार के पार हो चुकी है... हालात बिगड़ता देख केंद्र बचाव में उतर आया है। शुक्रवार को उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने होम क्वारंटीन को बंद करने का आदेश दिया है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए पांच दिन सरकारी क्वारनटीन में रहना जरूरी होगा.
#Coronavirus #Covid19