The corona infection on Saturday in Delhi broke many records. Good news also came on this day and an alarming news also came out. The worrying news is that the number of positive cases is steadily increasing after the corona testing in Delhi is increasing. On Saturday, a record 3630 cases of Corona were reported in the last 24 hours. The number of active cases of Corona has now increased to 23,340 in Delhi. On the other hand, record patients also recovered in one day.
दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस दिन अच्छी खबर भी आई और एक चिंता पैदा करने वाली भी खबर सामने आई. चिंता पैदा करने वाली खबर ये है कि दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग में तेजी आने के बाद पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3630 मामले सामने आए. दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 23,340 हो गई है. जबकि दूसरी तरफ एक दिन में रिकॉर्ड मरीज ठीक भी हुए.
#Coronavirus #Delhi