अपनी ड्यूटी के दौरान पता चला कि जिला अस्पताल में एक 7 वर्ष का बच्चा जो थैलेसीमिया से पीड़ित हैं ब्लड की आवश्यकता है .सब इंस्पेक्टर आकाशदीप (B-) को कॉल किया, सर तुरन्त 10 मिनट में जिला अस्पताल ब्लड बैंक पहुंचे और बच्चे के लिए रक्तदान किया। साथ ही अरबाज खान (B-) द्वारा मरीज रमेश के लिए रक्तदान किया। दोनो रक्तदाताओं का टीम जीवनदाता धन्यवाद करती है आज आपकी वजह से किसी के चेहरे पर फिर वहीं मुस्कान बनी रहीं हम भगवान से प्रार्थना करते है की हमेशा स्वस्थ और खुश रहें।