देशभक्ति किसी पद और उम्र की मोहताज नही होती, इसका जीता जागता उदाहरण गुरुवार चंडौस दोरौउ रोड पर देखने को मिला जहाँ तपती धूप में सड़क पर बेतहासा भाग रहे बच्चों को पुलिस ने रोका और उनसे भागने का कारण पूछा तो बच्चो ने बताया कि वह चीन से लड़ने जा रहे हैं क्योंकि चीन ने हमारे सिपाहियों को मार दिया है हम इसका बदला लेने जा रहे हैं। यह सुनकर पुलिस वाले दंग रह गए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बच्चों काफी समझाया बुझाय। इसके बाद बच्चे घर वापस जाने के लिए तैयार हुए। \ इन बच्चो के पास न कोई हथियार था न कोई सामान लेकिन इनका हौसला और देशभक्ति ही इनका जज्बा है।