Heavy traces of coronavirus have been found in meat and seafood sections in China's Beijing market. The latest outbreak of coronavirus in China has emerged in Beijing which is reporting over 20 new cases of the infectious disease. Symptoms of virus shown by people traced in the seafood market were earlier before those who showed symptoms in Xinfadi Food Centre dealing in seafood, aquatic product stalls, and mutton section.
चीन की राजधानी बीजिंग कोरोना वायरस का नया केंद्र बनते जा रही है। यहां कोविड-19 के नए मरीजों की संख्या ने चिंता बढ़ा दी है। एक शीर्ष संक्रमण विशेषज्ञ ने कहा है कि गुरुवार को बीजिंग में 20 नए मामले दर्ज किए गए। ऐसे में पिछले सात दिनों में यहां अब तक कोविड-19 के 158 नए मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से सभी मामले दक्षिण-पश्चिमी फेंगताई जिले में स्थित सी फूड मार्केट से संबंधित हैं।
#Coronavirus #Covid-19 #CoronavirusBeijing