In view of the coronavirus infection, preparations were started by the Railways in advance as a precaution. In view of the increasing number of patients in this sequence, the work of converting railway coaches into isolation coaches for corona infected patients is going on. Meanwhile, the Jodhpur Railway has converted 150 coaches into isolation coaches. Out of which suitable arrangements for roof isolation have been made in 50 coaches.
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रेलवे द्वारा अग्रिम रूप से एतिहात के तौर पर तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। इसी क्रम में मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए रेलवे कोच को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन कोच में परिवर्तित करने का कार्य जारी है. इस बीच जोधपुर रेलवे ने 150 कोच को आइसोलेशन कोच में तब्दील किया है. जिसमें से 50 कोच में रूफ आइसोलेशन के उपयुक्त इंतजाम किए गए हैं.
#RailwayIsolationCoach #JodhpurRailway #Coronavirus