योगिनी एकादशी व्रत विधि एवं व्रत कथा, योगिनी एकादशी की पौराणिक कथा
राधे-राधे दोस्तों,
मै विवेका गोयल आप सभी का स्वागत करती हूँ रिद्धि सिद्धि चैनल में।
आइये करते है कुछ बाते सनातन धर्म की
आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी का नाम योगिनी एकादशी है। इसके व्रत से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। यह व्रत इहलोक में भोग तथा परलोक में मुक्ति देने वाला हैं। योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और पीपल के वृक्ष की पूजा का विधान हैं। पद्म पुराण के अनुसार योगिनी एकादशी व्रत करने से अट्ठासी हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर का फल मिलता है। जो व्यक्ति इस व्रत को नियम- पूर्वक पूर्ण करता है, उसे श्रेष्ठ फल मिलता है। योगिनी एकादशी व्रत कथा सुनने से मनुष्य सभी पापों से मुक्त हो जाता है और भगवान विष्णु का धाम प्राप्त करता है।
इस वीडियो की जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके अवश्य बताये
कमेंट में राधे-राधे अवश्य लिखें।
धन्यवाद
#YoginiEkadashiKiVratKatha#YoginiEkadashiKiVratVidhi#PauranikKatha#VratKatha#Gyaras#YoginiEkadashi#GyarasKiKahani#Lordvishnu#KathaStory#RiddhiSiddhiSnatan