महेवा - ब्लॉक क्षेत्र महेवा के ब्लॉक प्रमुख पर सपा नेताओं के इशारे पर चन्द्रपुरा के प्रधान द्वारा लगाये गये आरोपों पर महेवा मण्डल इकाई ने आक्रोश व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी से इटावा से निष्पक्ष जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की माँग की है । महेवा भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने अपने अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर गत 11जून को ब्लॉक प्रमुख महेवा पर झूठे अपहरण के आरोप लगाने की निष्पक्ष जाँच कराने व सपा नेताओं के द्वारा भाजपा ब्लॉक प्रमुख की छवि को खराब करने का जो ड्रामा किया गया उसके लिये भी कार्यवाही करने की माँग की है। वहीँ श्री तिवारी ने यह भी कहा कि जनपद का संगठन ब्लॉक प्रमुख के साथ है। इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष अरविंद ऋषीश्वर ,अखिलेश तिवारी ,परमानंद मिश्रा ,अनुरुद्ध तिवारी ,पूर्व प्रधान पेवली राजवीर यादव ,चंदन तिवारी ,सोनू दुबे राहतपुर ,सोनू अग्निहोत्री पूर्व प्रधान टकरूपुर, बंटू शुक्ला लालपुर ,ईशू तिवारी मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा आदि मौजूद रहे ।