राजस्थान में संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हजार के पार
आज सुबह 115 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
जोधपुर में 1 संक्रमित मरीज की हुई मौत
भरतपुर में सबसे अधिक 68 संक्रमित मिले
अब- तक 13096 लोग हुए राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव
राज्य में कोरोना से अब तक 302 की हुई मौत
आज 9 मरीज रिकवर हुए जबकि 05 को अस्पताल से छुट्टी मिली
प्रदेशभर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13 हजार के पार हो गया है । आज सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 115 नए संक्रमित मिले जबकि जोधपुर में एक संक्रमित मरीज की मौत हुई। प्रदेश में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 13096 हो गया वहीं 302 कोरोना मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है । इधर भरतपुर में आज फिर कोरोना विस्फोट देखने को मिला। जिले में आज सुबह सबसे अधिक 68 नए कोरोना मरीज मिले । इसके अलावा जयपुर 21, झुंझुनूं8,टोंक6, सिरोही,दौसा में 4-4,झालावाड़ 3 और भीलवाड़ में 1 संक्रमित मरीज मिला । आज सुबह मिले संक्रमित मरीजों में 7 प्रवासी शामिल है। प्रदेश में अब-तक 3726 प्रवासी संक्रमित मरीज मिल चुके है ।
भरतपुर में सबसे अधिक एक्टिव केस
भरतपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रहीं है । आज सुबह मिले 68 नए मरीजों के बाद जिले संक्रमित मरीजों की संख्या 1068 हो गई है। बता दें पिछले दिनों में अचानक बढ़े मरीजों के कारण जिले में सबसे अधिक 585 एक्टिव केस बचे है
609296 लोगों की कोरोना जांच
प्रदेशभर में अब-तक 6 लाख 9 हजार 296 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 5 लाख 94 हजार 991 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 1209 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
9 मरीज रिकवर हुए जबकि 5 को अस्पताल से छुट्टी मिली
प्रदेशभर में अब-तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 3000 एक्टिव केस बचे है । कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 9794 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 9567 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। आज सुबह 9 मरीज कोरोना से रिकवर हुए जबकि 5 को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली।
#Rajasthan #CoronaUpdate #CoronaNews