Virat Kohli's Wife Anushka Sharma shares photo with her New Lockdown Buddies. Anushka Sharma is back with another glimpse of her Mumbai apartment and this time she shared a photo of herself with her green, leafy buddies. The 32-year-old actress who lives in Mumbai with Virat Kohli has a swanky apartment with stunning interiors in a Mumbai high-rise.
इन दिनों लॉकडाउन की वजह से सभी सेलेब्स घर में रह रहे हैं। अनुष्का शर्मा इन दिनों विराट के साथ मुंबई में रह रही हैं। अनुष्का घर से अपनी कई फोटोज शेयर करती रहती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लॉकडाउन फेज में हसबेंड विराट कोहली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. दोनों कभी वीडियो के जरिए लोगों को कोरोना वायरस के प्रति सचेत करते नजर आते हैं तो कभी वे लोगों को अपने फनी अंदाज से एंटरटेन करते हैं.
#ViratKohli #AnushkaSharma #AnushkaSharmaPhoto