India captain Virat Kohli, who is spending time with his wife and Bollywood superstar Anushka Sharma at home, shared an image of the couple together.The right-hander batsman shared two adorable images of the lovely couple together in which they were seen giving out fake smiles.
कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज घर पर खुद को आइसोलेट कर क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. इन दिनों अनुष्का शर्मा और उनके पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी अपने काम और मैच के कैंसिल होने की वजह से घर पर ही हैं, हाल में ही दोनों ने मस्ती करते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट किये। जिसका कैप्शेन विराट ने दिया है 'हमारी हंसी नकली हो सकती है, लेकिन हम नहीं' ।
#ViratKohli #AnushkaSharma #21Daylockdown