Anushka Sharma and her cricketer husband Virat Kohli were spotted playing cricket at their home on Saturday. A sneaky paparazzi video shows the couple taking turns at bowling and batting during their game.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई स्थित अपने घर पर हैं, क्योंकि देश में कोरोना वायरस महामारी फैल रही है और सरकार ने लॉकडाउन किया हुआ है। ऐसे में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा घर में कैद हैं, लेकिन दो महीने के बाद वे घर से बाहर निकल आए हैं, लेकिन अपने घर की बिल्डिंग से बाहर नहीं निकले हैं। इसी बिल्डिंग में विराट कोहली क्रिकेट खेल रहे हैं।
#ViratKohli #AnushkaSharma #PlayingCricket