इंदौर में कांग्रेस के विधायकों ने धरना दिया। उनको समझाने पहुंचे एसडीएम ने कांग्रेस के 3 विधायकों और शहर कांग्रेस अध्यक्ष के सामने घुटने टेक लिए और उनसे हाथ जोड़ कर धरना खत्म करने की गुजारिश की। इसका वीडियो वायरल हो रहा। जिसके बाद अब कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने एसडीएम राकेश शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कलेक्टर ने कहा है कि राजबाड़ा में बिना अनुमति के धरना दे रहे जनप्रतिनिधियों के सामने एसडीएम ने जिस प्रकार से चर्चा की है वह एक कार्यपालक मजिस्ट्रेट की पद की गरिमा के खिलाफ है। और प्रशासनिक अनुशासन के अनुरुप नहीं है। इससे प्रशासन की छवि खराब हुई है। कलेक्टर ने इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा है कि एक मजिस्ट्रेट की मर्यादा के खिलाफ की गई इस गतिविधि पर कार्रवाई की जानी चाहिए। कलेक्टर मनीष सिंह ने मौक़े पर तैनात संबंधित एसडीएम से उन परिस्थितियों की जानकारी भी मांगी है क़ि उन्हें क्यों इस तरह से जन प्रतिनिधियों से चर्चा करनी पड़ी।