इंदौर में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को भाजपाई शहर के चौराहों पर हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नजर आए। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया जा रहा था लेकिन विडंबना यह रही कि कार्यकर्ता खुद सोशल डिस्टेंसिंगभूल गए और एक-दूसरे से सटकर लोगों को मास्क और सेनिटाइजर का वितरण करते दिखाई दिए। दरअसल भाजपा द्वारा गुरुवार को सुबह 10 से 12 बजे तक शहर के प्रमुख स्थानों और चौराहों पर जनजागरण अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिकांश कार्यकर्ता पास-पास खड़े रहे, कुछ स्थानों पर झुंड बनाकर भी खड़े दिखाई दिए।