clash-between-two-communities-for-children-dispute-in-jaunpu
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में बच्चों के विवाद में दो समुदायों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई और पथराव भी हुए। इस घटना में करीब 12 लोग घायल हो गए। इस दौरान कुछ लोगों ने झोपड़ियों को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के कई थानों से भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, सुरक्षा की दृष्टिगत रखते हुए पुलिस फोर्स भी गांव में तैनात कर दी गई है।