जमुई सदर थाना क्षेत्र के बुकार गांव में दो समुदायों के बीच चार दिनों से लगातार झगड़ा चल रहा है.जमुई जिले की पूरी प्रशासन टीम इस मामले में नजर बनाए रखने के लिए बुकार गांव में डटे हुए हैं.आपको बताते चलें कि श्री राम मंदिर के निर्माण की खुशी में गांव के ही कुछ युवक ने जुलूस निकाला था, जिसके वजह से दूसरे समुदाय के कुछ पक्षों के बीच नोकझोंक हो गई थी, इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ था. गलत अफवाहों के फैलने के वजह से स्थिति काफी तनावपूर्ण होती जा रही थी, जिसके वजह से पिछले चार दिनों से पुलिस प्रशासन गांव में ही डेरा जमा कर मुस्तैदी से इस मामले को रोकथाम करने में लगे थे.
इसी मामले में आज डीआईजी मनु महाराज बुकार गांव आए थे। उन्होंने इस झगड़े का पूरा जायजा लिया और पूरे गांव में फ्लैग मार्च कर दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत किया.मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे जमुई जिले की प्रशासन आज बुकार गांव में डेरा डाले हुए हैं. जमुई डीएम धर्मेंद्र कुमार भी आज बुकार गांव में मौजूद थे.
डीआईजी मनु महाराज और जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने दोनों पक्षों को बैठा कर आपसी सौहार्द भाईचारे और प्यार मोहब्बत से रहने के लिए लोगों को कहा. डीआईजी मनु महाराज ने गांव के लोगों को कड़े शब्दों में कहा जो भी इस घटना के दोषी है, उनको बख्शा नहीं जाएगा. और लोगों से कहा है कि अफवाहों से दूर रहें किसी भी तरह की अफवाह वाले मैसेज पर ध्यान ना दें. इस मामले में जो भी उपद्रवी हैं उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी,
डीआईजी मनु महाराज और जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अगुवाई में ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक की गई जिसमें ऐसी घटनाओं पर विराम लगाने के लिए ग्रामीणों से कहा गया. किसी भी घटना के होने की स्थिति में आपसी समझौते से मामला का निपटारा करने को कहा गया अगर मामला ज्यादा गंभीर या कंट्रोल से बाहर है तो तुरंत पुलिस प्रशासन को खबर करने का निर्देश दिया गया.
आज बुकार गांव में डीआईजी मनु महाराज के साथ जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, एसडीपीओ रामपुकार सिंह, थानाध्यक्ष जमुई चंदन कुमार, थाना अध्यक्ष गिद्धौर आशीष कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत जिले की तमाम आला अधिकारी मौजूद थे, इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की पूरी टीम मुस्तैदी से गांव में डटे हुए हैं
जमुई सदर पुलिस ने इस मामले में 2 एफ आई आर दर्ज किया है जिसमें 25 अभियुक्त जिनकी पहचान हो चुकी है, 135 अभियुक्तों की पहचान नहीं हो पाई है, अभी तक दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और इस मामले में पुलिस की गहन छापेमारी जारी है.
देखें वीडियो, बुकार गांव का ग्राउंड रिपोर्ट