VVS Laxman played his cricket with a lot honesty and he shows the same values now in his role as a cricket pundit. Be it with a microphone in hand inside the commentary box or while expressing himself on social media. On Tuesday, VVS Laxman took to Twitter and heaped praise on former India captain MS Dhoni. Laxman is someone who played with Dhoni during the wicket-keeper-batsman’s initial years in the Indian team and then played under his captaincy.
वीवीएस लक्ष्मण ने अपने करियर में बहुत उतार चढ़ाव देखे. जहाँ, उन्हें टीम से निकाला गया. फिर रणजी में रन कूट के जगह बनाई. फिर इडेन गार्डेन में ऐतिहासिक पारी खेली. बाकी पूरा इतिहास है. वीवीएस लक्ष्मण कलाई के बहुत अच्छे बल्लेबाज थे. तकनीकी रूप से काफी मजबूत भी. अपने करियर में वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को जीने नहीं दिया. कंगारुओं के खिलाफ खूब रन बनाते थे. कई बेहतरीन पारियां उन्होंने कंगारुओं के ही खिलाफ खेली. अपने दम पर मैच भी जिताए. वीवीएस लक्ष्मण का विवादों से नाता दूर-दूर तक नहीं रहा. पर करियर के आखिरी पड़ाव में वीवीएस लक्ष्मण और धोनी के बीच अनबन की खबरें आई थी. जिसे मिडिया ने खूब तूल दिया था.
#VVSLaxman #TeamIndia #MSDhoni