India vs New Zealand 2nd ODI: VVS Laxman speaks up on Dhoni-Virat's ground Chemistry |वनइंडिया हिंदी

Views 19

In the second ODI match between India and New Zealand the Kiwi team lost the match against India. This made team India equals to Kiwi team in the series. As team India won the match, former cricketer VVS Laxman speaks up on the relationship and chemistry of former captain MS Dhoni and skipper Virat Kohli. He said how the aggression of one and the cool - calm nature of another leads team India towards victory. What else Laxman has said about Dhoni - Kohli and the other players of team, find out in this video.

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी धोनी कितने ठंडे मिजाज़ के इन्सान है यह हमने कई दफे मैदान पर देखा है. लेकिन आज हम आपको बताने वाले है टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच बनी केमिस्ट्री की ख़ास बातें. मैदान पर कोहली जितने आक्रामक है धोनी उतने ही शांत नज़र आते है और इन दोनों की ऐसी अलग-थलग नेचर का फायदा सीधे तौर पर टीम को मिलता है. दोनों के रिश्ते के बारे में पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने खुलकर बात करते हुए उनके रिश्तों की गहराई को सार्वजनिक किया है. इसके अलावा लक्ष्मण ने और भी कई ऐसी बातें रखी है जिन्हें शायद हमने कभी ध्यान से नहीं देखा हो, क्या है वो बातें आइये जानते हैं इस वीडियो में.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS