Rohit Sharma and Shikhar Dhawan started with a bang, putting together a 154-run stand for the first wicket. India somewhat lost their way in the middle over where they lost wickets at regular intervals. But Dhoni and Jadhav ensured that India finished off on a high and went past the 300-run mark.Ferguson concedes 21 runs off the last over and that means India have ended their innings at 324/4
भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच शनिवार यानी की 26 जनवरी को माउंट माउनगुई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वहीं, धवन और हिटमैन शर्मा ने कमाल की पारी खेलते हुए शतकीय साझेदारी की और टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके बाद रायडू, कप्तान कोहली और एमएस धोनी की नाबाद पारी की बदौलत टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 325 रनों का लक्ष्य दिया है।
#IndiavsNewZealand #2ndODI #RohitSharma