24 फरवरी को जब दिल्ली में दंगे हुए तो हिंदू और मुस्लिमों दोनों का खून बहा. हिंसा की नौबत क्यों आई इसे लेकर चौंकाने वाले खुलासे होते रहे हैं. क्राइम ब्रांच ने दिल्ली हिंसा से जुड़ी 4 और चार्जशीट पेश की. क्राइम ब्रांच ने दावा किया उनके पास पर्याप्त सुबूत हैं कि दंगों के लिए जनवरी में ही तैयारियां शुरू हो गई थीं. देखें इसी पर बड़ी बहस.