Delhi Violence: Police पूछताछ में Delhi Riots का मास्टर माइंड Tahir Hussain खोल रहा राज

Patrika 2020-04-15

Views 8

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुए दंगों (Delhi Riots , Delhi violence) का मोस्ट वांटेड आरोपी और आम आदमी पार्टी (AAP) से निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) सरेंडर करने से पहले ही गिरफ्तार हो गया. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ताहिर हुसैन को गिरफ्तार (Arrested) किया. गिरफ्तारी के बाद ताहिर को पुलिस की क्राइम ब्रांच के दफ्तर ले गई. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के लिए एक विशेष टीम बनाई है. पुलिस ने ताहिर से दंगों से जुड़ा सच उगलवाने के लिए बकायदा 15 सवालों (15 questions) की लिस्ट भी तैयार की है. उससे पूछा गया कि घटना के समय वह कहां था?, वीडियो में उसके साथ जो नजर आ रहे हैं, वो लोग कौन हैं? बिल्डिंग में मौजूद दंगाई क्या उसके जानकार हैं?, क्या वो उसके कहने और उकसाने पर वहां पहुंचे थे?, फरार होने के बाद वह कहां कहां रहा?, पुलिस से छिपने में उसकी किस-किसने मदद की?, क्या इस दंगे को किसी साजिश के तहत अंजाम दिया गया था?, इस तरह के कई सवाल ताहिर के सामने दागे गए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS