Bollywood actor Sonu Sood, who has become the messiah of migrant laborers and the needy, is in the news these days. Actors are constantly sending migrant laborers to their homes in lockdown. In such a situation, now people are also requesting help from Sonu Sood through Twitter. Sonu Sood is not only transporting people trapped in the country but also to his home in Mumbai. Now recently, when a Twitter user pleaded with the actor for help, the actor also responded.
प्रवासी मजदूरों और जरुरतमंदों के मसीहा बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों सुर्खियों में हैं. एक्टर लगातार लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा रहे हैं. ऐसे में अब ट्विटर के जरिए भी लोग सोनू सूद से मदद की गुहार लगा रहे हैं. सोनू सूद केवल मुंबई में ही नहीं बल्कि देश में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचा रहे हैं. अब हाल ही में जब एक ट्विटर यूजर ने एक्टर से मदद की गुहार लगाई, तो एक्टर ने भी इसका जवाब दे दिया.
#SonuSood #Assam