मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौथी बार पदभार संभालने के बाद आज पहली बार इंदौर का दौरा करने पहुंचे। दरअसल मध्य प्रदेश में कोरोना के सबसे अधिक 3 हजार 785 मामले इंदौर से सामने आए है। जिले में अब तक 156 लोगों की मौत भी हो चुकी है। बीते दिनों एसीएस मोहम्मद सुलेमान ने इंदौर का दौरा किया था, जिसकी रिपोर्ट उन्होंने सीएम को दी थी, जिसके बाद आज सीएम शिवराज इंदौर आकर कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे है।कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में कोरोना संक्रमण रोकने के सम्बंध में सीएम शिवराज जहां अधिकारियों से जानकारी ले रहे है वही कोरोना को रोकने के सम्बंध में दिशा निर्देश भी दे रहे है। सीएम की बैठक के मद्देनजर कलेक्टर कार्यालय पर भी कड़ी सुरक्षा और संक्रमण रोधी व्यवस्था नजर आई। यहां तक कि भीड़ पर नियंत्रण के उद्देश्य से मीडिया की इंट्री को भी सीएम की जिलास्तरीय बैठक में बैन किया गया है। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद सीएम कोरोना से मरने वालों के परिजनों और कोरोना वॉरियर्स से भी मुलाकात करेंगे।