Today, the corona infection is spreading at the community level. Majority of our country is young, so most people neither see the symptoms of this disease nor are they able to know that they have got infection. Because the effect of this infection is most visible on those people whose immunity is weak.
आज के समय में कोरोना का संक्रमण कम्युनिटी लेवल पर फैल रहा है। हमारे देश की ज्यादातर संख्या युवा है, ऐसे में ज्यादातर लोगों में ना तो इस बीमारी के लक्षण नजर आ रहे हैं और ना ही उन्हें पता चल पा रहा है कि उन्हें संक्रमण हो गया है। क्योंकि इस संक्रमण का असर सबसे अधिक उन लोगों पर दिखाई देता है, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है।
#CoughSyrup #Coronavirus