राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साफाविथट्विटर ट्रेंड पर कोरोना भी पीछे नहीं ,देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र का नजरिया

Patrika 2020-06-05

Views 228

राजस्थान प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल के तहत राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सोशल मीडिया पर एक ट्विटर हैशटैग #साफाविथट्विटर ट्रेंड शुरू किया है। जिसमें उन्होंने अन्य लोगों को अपने अपने 'साफा अनुभव' को साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया है। कई राज्यों के मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों ने इस ट्रेंड को फॉलो करना शुरू कर दिया है। कैंपेन के बारे में पर्यटन मंत्री ने कहा कि इतिहास में साफा परम्परा (टरबन) ने राजस्थान की प्राचीन विरासत और सम्मान को संरक्षित करने में अहम भूमिका निभाई है। वर्तमान में भी इस परंपरा को ड्रेस कोड में बनाए रखा गया है। यह कैंपेन ना केवल राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल है बल्कि आने वाले समय के लिए राज्य की विरासत को संरक्षित करने का भी संकल्प है। पर्यटन मंत्री ने रंगीन 'साफा' पहने हुए स्वयं की एक तस्वीर साझा करने के साथ इस ट्रेंड की शुरुआत की। इस कैंपेन को लोगों का रूझान मिल रहा है। राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, भाजपा नेता अभिमन्यु सिंह राजवी, भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के पोते ने भी इस ट्रेंड का समर्थन किया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS