Tonight is the second lunar eclipse of the year. This eclipse will take place at 11:15 pm on the night and will last for about 3 hours. If you could not see the lunar eclipse in January, then do not forget to see the second lunar eclipse this year. So let us tell you today the science behind the lunar eclipse that will happen tonight.
आज की रात साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ये ग्रहण रात को 11 बजकर 15 मिनट पर लगेगा और लगभग 3 घंटे तक रहेगा. अगर आप जनवरी में चंद्र ग्रहण नहीं देख पाए थे तो आज रात लगने वाले इस साल के दूसरे चंद्र ग्रहण को देखना ना भूलें. तो चलिए आज हम आपको आज रात लगने वाले चंद्रग्रहण के पीछे की साइंस बताते है.
#LunarEclipse #ChandraGrahan2020 #oneindiahindi