This year’s second penumbral lunar eclipse, also known as Chandra Grahan, is set to take place on the intervening night of June 5 and 6. There are three types of lunar eclipses: total, partial and penumbral lunar eclipse.This year’s second penumbral lunar eclipse, also known as Chandra Grahan, is set to take place on the intervening night of June 5 and 6. Watch video,
आज यानी 5 जून 2020 को साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. ये चंद्र ग्रहण आज रात 11 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और 6 जून की रात 2 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. लेकिन कुछ ज्योतिषविद इसे चंद्रग्रहण नहीं मानते. क्या वजह है ये हम आपको बताते हैं.. पंडित सकला नंद बलोदी बतातें हैं कि संवत 2077 यानी साल 2020-21 के बीच में कोई भी चंद्रग्रहण नहीं है. इसलिए डरने की कोई जरूरत नहीं है और सूतक मानने की भी जरूरत नहीं है और 1 महीने में 3-3 ग्रहण आने की खबरों से डरना भी नहीं है. देखें वीडियो
#LunarEclipse #ChandraGrahan #5June2020