Pani Ka Diya | सालों से जल रहा है पानी का दीपक मंदिर में |Temple where lamp burns with water।Boldsky

Boldsky 2020-06-03

Views 99

There are many such miracles in religion and faith that increase reverence in God. One such miracle is visible in the temple of a goddess, in which no ghee or oil is required to light the lamp. This sequence is not going on today but for the last five years. This temple is of the Mataji of Gadiaghat which is on the banks of the river Kalisindh near village Gadiya, 15 km from Nalkheda. Hearing such knowledge of mother's glory, devotees come from far and wide to visit the mother. On pouring water in this lamp, the liquid becomes sticky, due to which the lamp keeps on burning continuously. Seeing the light of the lamp with water in front of the eyes, their devotion and reverence increases.

धर्म और आस्था में कई ऐसे चमत्कार होते है जिनसे भगवान में ओर भी श्रद्दा बढ़ जाती है | ऐसा ही एक चमत्कार एक देवी के मंदिर में दिखाई देता है जिसमे दीपक को जलाने के लिए किसी घी या तेल की जरुरत नही होती | यह क्रम आज से नही बल्कि पिछले पाँच साल से चल रहा है | यह मंदिर है गड़ियाघाट वाली माताजी का जो नलखेड़ा से 15 किमी दूर गाँव गाड़िया के पास पास कालीसिंध नदी के किनारे है | माँ की महिमा की ऐसी ज्ञाता सुनकर भक्त दूर दूर से माँ के दर्शन करने आते है | इस दीये में पानी डालने पर तरल चिपचिपा हो जाता है, जिससे दीपक लगातार जलता रहता है ||आँखों के सामने पानी से दीपक की ज्योत देखकर उनकी भक्ति और श्रद्दा ओर बढ़ जाती है |

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS