Temple: मंदिर में दर्शन करने के पीछे ये है Scientific Reason, ज़रूर देखें | BoldSky

Boldsky 2018-02-08

Views 24

World is full of various religious places . As per the religion, devotees worships God in specific religious places. These places are not an important place for religion but are also important to release your mental stress. It is scientifically proven that, religious places have positive vibes and that is the reason why people feel peace in these locations. It is not important that which religion you follow or you are an atheist, visiting these holy places will give you a break from your stressful life. These premises are infrastructed in such a way that people will definitely feel relaxed .

आधुनिक युग में भी भक्त भगवान के दर्शन करने की चाह में दूर दूर से मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों पर आते हैं.. उनके दिव्य दर्शन प्राप्त कर भक्त तृप्त हो जाते है.. धार्मिक स्थलों को भक्त पृथ्वी के सबसे पवित्र स्थलों में से एक मानते है और उनकी स्वच्छता और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते है.. लेकिन, क्या आप सभी को यह ज्ञात है कि मंदिरों में प्रवेश करने मात्र से भी आप अपने स्वास्थ पर विशेष प्रभाव डाल रहे है.. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मंदिर जाना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी कैसे होता है.. आइए जानते है मंदिरों के प्रांगण में प्रवेश करते ही जूते - चप्पल आदि पहनने की मनाही है.. इसका पहला कारण तो मंदिरों में साफ सफाई को बनाए रखना है... तो दूसरा कारण है कि मंदिरों में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है जो पैरों के द्वारा हमारे शरीर में प्रवेश करते है.. नंगे पैर चलने से धरती पर दबाव पड़ता है जिससे हृदय गति सामान्य बनी रहती है और स्वास्थ्य अच्छा रहता है.. मंदिरों में बजने वाली घंटियों की ध्वनि हमारे शरीर में व्याप्त ऊर्जा को बढ़ाती है और मन मस्तिष्क को शांति प्रदान करती है.. सकारात्मक वातावरण में रहकर व्यक्ति के शरीर से स्वत: ही कई रोगों का नाश होता है..अत: धार्मिक स्थलों में भक्तों को कुछ समय व्यतित करने के निर्देश दिए जाते है..

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS