In Uttar Pradesh, 69 thousand assistant teachers have received a setback from the Lucknow bench of Allahabad High Court. The recruitment process of these teachers has once again been hanging. Counseling was to start for recruitment from Wednesday, but currently the High Court has stayed it. The next date for hearing of the case has been kept on 12 May.
उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षकों को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ से जोर का झटका लगा है. एक बार फिर से इन शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर लटक गई है. बुधवार से भर्ती को लेकर काउंसलिंग शुरू होनी थी, लेकिन फिलहाल इस पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है. मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 12 मई रखी गई है.
#UPTeachersRecruitment #AllahabadHighCourt #oneindiahindi