स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, क्वारेंटीन सेंटर के पास खुले में पड़ी मिली दवाई

Bulletin 2020-06-03

Views 25

शामली जनपद में स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिली है। कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क नजर नहीं आ रहा है और लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा लापरवाही की जा रही है। कहीं पर खुले में पीपीई किट पड़ी मिल रही है, तो कहीं सीएमओ आफिस के बाहर दवाइयों का भारी जखीरा पड़ा है। क्वारेंटीन सेंटर व सीएमओ आफिस से कुछ दूरी पर भारी मात्रा में दवाई पड़ी है। बाहर खुले में पड़ी दवाइयों से आसपास के इलाके में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है। जिस पर लोगों ने आपत्ति भी दर्ज की है, लेकिन लापरवाह स्वास्थ्य विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। भारी मात्रा में दवाइयों की बोतलें व मरीजों पर प्रयोग होने वाली कैनुला और सिरींज खुले स्थान पर पड़ी हुई हैं, जहाँ पर लोगो की आवाजाही भी बढ़ रही है, जो शामली स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर कर रही है, लेकिन सीएमओ शामली इस पूरे मामले से अनभिज्ञ हैं। उन्हें इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन सूचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग नहीं जागा है। और ना ही वहां से बाहर पड़ी दवाइयों को हटाया गया है। जब इस पूरे मामले में डीएम शामली जसजीत कौर से बात की तो, उन्होंने मामला संज्ञान में आने के बाद सीएमओ शामली को जांच के आदेश दिए हैं और लापरवाह अधिकारियों पर भी शिकंजा कसने की बात कही है। मामला संज्ञान में ले लिया गया है और जल्द ही बाहर पड़ी दवाई की खाली बोतलें व अन्य मेडिकल उपकरण हटवा दिए गए हैं। डीएम शामली जसजीत कौर ने कड़े लहजे में स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी दी है कि आगे से इस तरह का कोई प्रकरण ना हो नहीं तो कार्रवाई की जाएगी साथ ही डीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS