रामपुर- नगर शाहबाद के एक मोहल्ले में रविवार को एक रिश्ते के कलयुगी चाचा ने पांच वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किया था। जिससे पूरा नगर हिल गया था। इसी घटना के मद्देनजर उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ विशेष गुप्ता कल शाहबाद पहुंचे और बालिका के परिवार वालों से मिले तथा बालिका के परिवार वालों से उन्होंने जानकारी ली कि पुलिस तथा प्रशासन ने उनकी सहायता की या नहीं परिवार वाले पुलिस की कार्यशैली से संतुष्ट दिखे। परिवार वालों को उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी का स्पष्ट आदेश है कि बालकों के साथ अगर किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार किया जाएगा तो दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने परिवार वालों को यह भी बताया कि रानी लक्ष्मीबाई सम्मान योजना के तहत ऐसे पीड़ित बालकों के परिवार वालों की आर्थिक मदद की जाती है इस सिलसिले में उच्च अधिकारियों से वार्ता हो चुकी है जो भी आर्थिक सहायता होगी वह सरकार द्वारा की जाएगी। बालिका तथा परिवार को पूरा न्याय दिलाया जाएगा। बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ विशेष गुप्ता के साथ रोहित कुमार एड,भारतीय जनता पार्टी के नेता आशीष गुप्ता, प्रवीण जोशी, राजीव रस्तोगी, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सुमित भटनागर,सतीश प्रजापति,युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अनुभव शर्मा एवं प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र त्यागी पूरी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।