भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी ने अपने पदाधिकारियों के साथ उप जिलाधिकारी महोदय बिलासपुर डॉ राजेश कुमार मिलकर किसानों की समस्याओं को लेकर वार्ता की। इस दौरान कहा कि किसानों की स्थिति दिन पर दिन पर दिन खराब होती जा रही है तथा किसानों की कोई सुनने को तैयार नहीं है। किसानों का हर स्तर पर शोषण किया जा रहा है, किसान अपनी फसलों को बिचौलियों के हाथों ने पौने दामों बेचने को मजबूर है। इस महामारी के वक्त में अन्नदाता पूरी तरह से मेहनत कर अन्न पैदा करने के बाद आम जनता को खाने के लिए क्या करता है और उसी का शोषण किया जाता है यह गंभीर मामला है इस पर तुरंत रोक लगाई जाए और किसानों की समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई की जाए और ज्ञापन सौंपा गल्ला मंडी में सब्जी किसानों को सब्जी बेचने से रोका जा रहा है तथा मंडी सचिव किसानों को मंडी में घुसने नहीं दे रहे हैं। अगर किसान अपनी सब्जी मंडी में नहीं बेचेगा तो कहां बेचेगा। किसानों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही है। किसानों को समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया।