किसान जन जागरण अभियान के तहत कांग्रेसियों ने तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की सात सूत्रीय विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता कैराना तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने किसान जन जागरण अभियान के तहत धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार ने 14 दिन में गन्ना भुगतान का वादा किया था लेकिन आज किसान भुगतान न होने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है। किसानों के बच्चों की फीस भी समय पर नहीं पहुंच रही है, जिस कारण किसानों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। कांग्रेसियों ने डीएम को सात सूत्रीय ज्ञापन दिया। उन्होंने किसानों का कर्जा माफ करने, बिजली बिल आधा करने, गांव दर गांव गौशाला देने या फिर रखवाली भत्ता देने, गन्ने का पूरा भुगतान देने और नया दाम 400 रुपए करने, ओलावृष्टि बारिश के कारण किसानों के नुकसान का मुआवजा अल्प समय में दिए जाने, किसानों को प्रति क्विंटल 3200 रुपए गेहूं का दाम देने, आवारा पशुओं से किसान की फसलों का नुकसान बंद करने की मांग की गई है।