अच्छी खबर : कोरोना वायरस कमजोर हो रहा है, इस पर कोरोना लोगों से क्या बोल रहा है ? ,देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की नजर से

Patrika 2020-06-01

Views 506

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक गुड़ न्यूज़ आई है. ये अच्छी खबर ये है कि कोरोना वायरस अब कमजोर पड़ रहा है. इटली के डॉक्टर्स ने ये दावा किया है उनका दावा है कि कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपनी क्षमता खो रहा है और अब उतना जानलेवा नहीं रह गया है. डॉक्टरों का कहना है कि इससे संक्रमण कम होगा जेनोआ के सैन मार्टिनो अस्पताल में संक्रामक रोग प्रमुख डॉक्टर मैट्टेओ बासेट्टी ने ये जानकारी दी
डॉक्टर मैट्टेओ ने कहा, कोरोना वायरस अब कमजोर हो रहा है. इस वायरस में अब वैसी क्षमता नहीं रह गई है जैसी दो महीने पहले थी. स्पष्ट रूप से इस समय की COVID-19 बीमारी अलग है.' लोम्बार्डी के सैन राफेल अस्पताल के प्रमुख अल्बर्टो जांग्रिलो ने बताया, 'वास्तव में, वायरस क्लीनिकली रूप से अब इटली में मौजूद नहीं है. पिछले 10 दिनों में लिए गए स्वैब सैंपल से पता चलता है कि एक या दो महीने पहले की तुलना में अब इनमें वायरल लोड की मात्रा बहुत कम है.

अच्छी खबर : कोरोना वायरस कमजोर हो रहा है, इस पर कोरोना लोगों से क्या बोल रहा है ? ,देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की नजर से

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS